पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी भी रविवार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रविवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी कर्मचारी महासंघ चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष कुमारी इंदिरा ने बताया कि इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर को लिखित सूचना दी गई है. महासंघ के आह्वान पर अनुमंडल अस्पताल के सारे कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हमारे हड़ताल में जाने का कारण डॉक्टर्स को छह महीने से वेतन नहीं मिलना, टीबी कर्मियों को वेतन नहीं देना, एनएचआरम कर्मियों को वेतन नहीं देने और कोविड 19 में काम करने वाले कर्मियों को भी मानेदय भुगतान नहीं किया जाना है. जब तक वेतन व मानदेय भुगतान नहीं किया जाता, हम हड़ताल पर रहेंगे.