चक्रधरपुर/ Jayant Pramanik प्रखंड के मेरमेरा गांव में आगामी 09 अप्रैल से 16 प्रहर हरि सर कीर्तन कार्यक्रम आयोजित होगा. इस हरि संकीर्तन कार्यक्रम का समापन 12 अप्रैल को होगी. हरि संकीर्तन का आयोजन श्री श्री राधा गोबिंदो समिति मेरमेरा द्वारा किया जा रहा है.

विज्ञापन
हरि संकीर्तन कार्यक्रम को लेकर पश्चिम बंगाल से दुर्योधन दास बांकुरा, जगबंधु दास रांची झारखंड, रवि रॉय पुरुलिया, सुभाष दास महिला पश्चिम बंगाल मेदिनीपुर, बबलू मन्ना कानीमोहली, मंजू मण्डल महिला झाड़ग्राम, कुल 6 हरि संकीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है.

विज्ञापन