पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोंगरा वन प्रक्षेत्र के बन्दगांव क्षेत्र से वन विभाग ने छापेमारी कर लाखों रुपये की अवैध लकड़ी लदे ट्रक को पकड़ा है.
विज्ञापन
जबकि लकड़ी ले जाने वाले तस्कर बचकर भाग निकले. वन विभाग को बन्दगांव के बिंदा क्षेत्र से लकड़ी तस्करों द्वारा भारी मात्रा में अवैध लकड़ी की तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना पर बीती रात सोंगरा वन प्रक्षेत्र के रेंजर बन्ने उराँव के नेतृत्व में वनकर्मियों ने छापेमारी कर लाखों रुपये की अवैध लकड़ी लदे ट्रक को पकड़ा है. छापेमारी के दौरान लकड़ी ले जानेवाले तस्कर ट्रक छोड़कर भाग गये. वन विभाग के मुताबिक ट्रक में लदे अवैध साल के लकड़ियों की कीमत करीब ढाई लाख होगी.
विज्ञापन