चक्रधरपुर/ Ashish kumar Verma, सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप में कोल्हान नितिर तुरतुंग के तत्वाधान में केएनटी स्टडी सेंटर सह सागोम पुस्तकालय के नौकरी में सफल उम्मीदवारों के लिए सम्मान समारोह सह छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. संस्थान से रेलवे में अंतिम रूप चयनित सफल हुए एक शिक्षक शतीश कुमार प्रधान और एक छात्र जुगदू हांसदा को सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट आनंद कुमार जेराई को कोल्हान नितिर तुरतुंग के साथ शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं के लिए विशिष्ट योगदान के लिए संस्था की ओर विदाई दी गई.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 60 बटालियन के कमांडेंट आनंद जेराई ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, निरंतर प्रयास ही सफलता का अचूक हाथियार है, सपने को साकार करने के लिए आज के युवाओं को टेक्नोलॉजी से तालमेल बना कर रखना अति महत्वपूर्ण है, इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को बुद्धिमानी के साथ लक्ष्य निर्धारण करने के लिए कहा.
वहीं बिरसा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय के निदेशक ज्ञान सिंह दोराईबुरु ने कहा कि, सफलता हासिल करने के लिए युवाओं को अपने समुदाय, राज्य व देश के प्रति निष्ठावान होना अति आवश्यक है, तभी आप अपनी सफलता के माध्यम से अपने देश और समुदाय की मदद कर पाएंगे.
अंत में केएनटी के अध्यक्ष माझी राम जामुदा ने 60 बटालियन के कमांडेंट के साथ ही उनके जवानों के प्रति कार्यक्रम को संपन करने के लिए आभार व्यक्त किया, साथ ही उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहेकर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया.
इस मौके पर केएनटी के महासचिव प्रेम सिंह डांगिल, प्रशिक्षक सह उपाध्यक्ष दया सागर केराई, परवक्ता पंकज बांकिरा, सक्रिय सदस्य सत्यजीत हेंब्रम, शिक्षक गौतम गागराई व सतीश प्रधान, मंगल सिंह जामुदा के साथ काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.