चक्रधरपुर के बंदगांव थानाक्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान सोमवार को पुलिस और PLFI नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. चाईबासा जिले के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी, कि प्रतिबंधित संगठन PLFI के एरिया कमांडर संतोष कांडुलना अपने कुछ दस्ता सदस्य के साथ बंदगांव थाना अंतर्गत ग्राम टाकुब के आसपास जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र में भ्रमणशील है. इस सूचना के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान टाकुब के आसपास जंगल- पहाड़ी पर प्रतिबंधित संगठन PLFI के संतोष कांडुलना के दस्ता सदस्य द्वारा पुलिस और सुरक्षा बलों पर फायरिंग किया गया. पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा भी जबाबी करवाई में फायरिंग किया गया. जिसमें प्रतिबंधित संगठन PLFI के संतोष कांडुलना के दस्ता सदस्य भाग खड़े हुए. सर्च के दौरान पिट्ठू एवं उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले दैनिक समान बरामद हुए हैं. सर्च अभियान जारी है.


