खरसावां: डीआरयूसीसी चक्रधरपुर रेल डिविजन के सदस्य प्रभाकर मंडल ने चक्रधरपुर रेल डिवीजन के डीआरएम को एक ज्ञापन सौंपकर राजखरसावां रेलवे स्टेशन में रेल गाड़ियों के ठहराव की मांग की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि शालीमार कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18029-18030, समलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18005-18006 एवं दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13287-13288 राजखरसावां रेलवे स्टेशन से गुजरती है. लेकिन इसका ठहरा राजखरसावां रेलवे स्टेशन में नहीं होने के कारण आसपास के क्षेत्र के लोग रेल सेवा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं . पूर्व से यह ट्रेन संचालित है। तबसे इन ट्रेनों का ठहराव राजखरसावां रेलवे स्टेशन पर नियमित था. किंतु वर्तमान में इनका यहां 18 बंद कर दिया गया है. जिससे क्षेत्रवासियों को बहुत सारी समस्याएं आ रही है. वही टाटानगर गुआ पैसेंजर गाड़ी संख्या 58109-58110 कोरोना महामारी के बाद से चालू नहीं हो पाया है. जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी समस्या हो रही है. लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का ठहराव राजखरसावां रेलवे स्टेशन पर पुनः प्रारंभ करने एवं टाटा गुआ पैसेंजर को पुनः शुरू करने की मांग की है.
विज्ञापन
विज्ञापन