चक्रधरपुर: गुरुवार को डीआरयूसीसी की बैठक में सरायकेला जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के मुद्दे को मनोज चौधरी ने जोरदार तरीके से उठाया. श्री चौधरी ने नव पदस्थापित मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया से शिष्टाचार मुलाकात कर पवित्र ग्रंथ गीता दैनन्दिनी डायरी भेंट कर चक्रधरपुर मंडल में उनका स्वागत किया.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
इन मुद्दों पर कराया ध्यान आकृष्ट
बैठक में मनोज चौधरी ने पिछले बैठक में पारित कला संस्कृति की राजधानी सरायकेला को रेलवे नेटवर्क से जोडने के प्रस्ताव गति प्रदान करने के विषय को गंभीरता से उठाया. उन्होंने जोर देकर कहा कि इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था, मगर अबतक इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं किया गया है जबकि रेल मंत्रालय एवं भारत सरकार के प्रतिबद्धता के अनुसार देश के सभी जिला मुख्यालयों को रेलवे नेटवर्क से जोड़ना है. ऐसे में सरायकेला जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के पारित प्रस्ताव पर अमली जामा पहनाने का काम जल्द किया जाए.
मंडल अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत योजना हेतु चयनित 15 स्टेशनों के विकास का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. 15 स्टेशनों के विकास के काम को तीव्र गति देते हुए यात्रियों को जल्द सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित किया जाए. सबसे अधिक राजस्व देने वाला चाईबासा रेलवे स्टेशन सुविधाओं के मामले में कई दशकों से वंचित है. रेलवे द्वारा यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराना रेलवे मंत्रालय और भारत सरकार की प्रतिबद्धताओं में है इसलिए चाईबासा कमिश्ररी मुख्यालय में पैसेंजर यार्ड (PIT) का निर्माण अति आवश्यक है, जिससे टाटानगर स्टेशन का लोड भी कमेगा एवं टाटानगर से खुलने वाली कुछ ट्रेनों को री-शेड्यूल करते हुए चाईबासा से चलाया जा सकेगा. पैसेंजर यार्ड संबंधित प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए. जन शताब्दी को हावड़ा से बड़बिल के जगह, बड़बिल से हावड़ा चलाने का प्रस्ताव दिया गया. बड़बिल- पुरी ट्रेन को चाईबासा से पुरी चलाने का प्रस्ताव दिया गया. गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल (GCT) के तहत क्षेत्र के लोगों को नियोजन से जोड़ने के उद्देश्य से इसके निर्माण हेतु महालीमुरूप या वीरबांस के नजदीक स्थल का चयन करने संबंधित प्रस्ताव दिया गया. वहीं कांड्रा स्टेशन में हटिया- हावड़ा, टाटा- गोड्डा, टाटा- आसनसोल, सुपर इत्यादि ट्रेन के ठहराव से संबंधित प्रस्ताव पारित करने की मांग रखी गई. क्षेत्र की प्रगति और क्षेत्रवासियों के रोजगार को ध्यान में रखते हुए सीनी रेलवे वर्कशॉप के विस्तार से संबंधित प्रस्ताव पास करने, मंडल अंतर्गत।नजदीक के स्टेशन सिनी का कायाकल्प आत्मनिर्भर भारत योजना है हेतु चल रहा है जिससे बाजार का मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. क्षतिग्रस्त मार्ग को प्राथमिकता के साथ अविलंब दुरुस्त कराने का प्रस्ताव पारित किये जाने, बीरबांस हॉल्ट को स्टेशन में तब्दील करने का प्रस्ताव, रायरंगपुर स्टेशन से भुवनेश्वर, हावड़ा एवं दिल्ली के लिए नई रेल गाड़ियां चलाने, सीजन में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों के लिए अलग बोगी लगाने का प्रस्ताव दिया गया है ताकि रेलवे के साथ क्षेत्र का भी विकास हो सके.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)