जमशेदपुर/ Afroz Mallik शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौर टाटानगर रेलवे का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उनके आने की सूचना पर टाटानगर ओवर ब्रिज की समस्या को लेकर पहुंचे भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू की डीआरएम ने जमकर क्लास लगायी और उन्हें हद में रहने की नसीहत दे डाली.
जिससे नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत रेल मंत्री से करने की बात कही है. पहले आप उस वीडियो क्लिप को देखें फिर हम आपको बताएंगे कि पूरा माजरा क्या है और डीआरएम क्यों आग- बबूला हो गए.
देखें video
दरअसल शुक्रवार को डीआरएम के आने की सूचना पर शहरवासियों की ज्वलंत समस्या को लेकर भाजपाइयों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने टाटानगर स्टेशन पहुंचा था. जिसका नेतृत्व सतवीर सिंह सोमू कर रहे थे. एक नंबर प्लेटफॉर्म के मुख्य द्वार के सामने डीआरएम को प्रतिनिधिमंडल ने टाटानगर रेलवे ओवरब्रिज पर हो चुके बड़े- बड़े गड्ढों से शहरवासियों को हो रही परेशानी से अवगत कराया. डीआरएम को बताया गया कि इन गड्ढों के कारण वाहन पलट रहे हैं और भी कई परेशानियां हो रही है. भाजपाई डीआरएम से इस समस्या पर विचार विमर्श कर रहे थे कि एक आरपीएफ एएसआई ने सतबीर सिंह सोमू की बात का कुछ रियेक्ट किया. जिसपर सोमू ने उक्त एएसआई की फराटेदार इंग्लिश बोलते हुए क्लास ले ली. सोमू का तर्क था कि वह अधिकारी के समक्ष अपनी बातें रख रहे हैं. बस फिर क्या था. अपने सामने कर्मचारी को झाड़ पड़ता देख डीआरएम ने अपना संतुलन खो दिया और उन्होंने सोमू की जमकर क्लास लगा डाली, जिससे वहां मौजूद सभी भाजपाई सन्न रह गए.
हालांकि डीआरएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे मामले को लेकर गंभीर हैं. इस घटना के बाद सोमू ने मीडिया को बताया कि वह जनता की बात लेकर डीआरएम से मिलने आये थे. डीआरएम का यह रवैया अफसरशाही वाला है. जनता पर उनका यह व्यवहार नहीं चलेगा. कितनी आसानी से इन्होंने यह कह दिया कि हम जनता से बात क्यों करें. वे इस मामले को लेकर रेल मंत्री तक शिकायत करेंगे. आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि भाजपा नेता अपनी बेज्जती का किस तरह बदला लेते हैं. वैसे डीआरएम ने भाजपा नेता को उनकी औकात जरूर दिखा दी जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
बाइट
सतवीर सिंह सोमू (भाजपा नेता)