चक्रधरपुर: स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के निःशुल्क शिक्षण के लिए कार्य कर रही मिशन एक प्रयास के सहयोग से चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के कुदलीबाड़ी में कोविड 19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया.
जिसमें चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के साथ गांवों के लोग भी लाभान्वित हुए. शिविर के प्रारंभ होने के पूर्व हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी समेत अन्य लोगों को एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई. दिवंगतों को सद्गति की कामना की गई. तदुपरांत लोगों ने कोविड 19 के वायरस से लड़ने व बचाव के लिए टीका लिया. शिविर में कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड दोनों के प्रथम व द्वितीय टीके लगाए गए. दोनों के 18 से 45 तथा 45 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को टीका लगाया गया. शाम 5 बजे तक चले शिविर में कुल 121 लोगों ने टीका लगवाए, जिनमें
कोवैक्सीन के 40, जबकि कोविशील्ड के 81 टीके शामिल हैं. शिविर को सफल बनाने में एएनएम उर्मिला महतो, सुरदी पुरती, मालती महतो, ज्योत्सना दास, आंगनबाड़ी सेविका सुषमा गागराई, सहिया सोदरा पाड़ेया, सहिया पालो सुंडी, सरस्वती मुर्मू, गणेश गोप, मिशन एक प्रयास के टीम लीडर केशव मिश्र, बी गागराई, राहुल, पूर्व पार्षद प्रीति होरो, रवि शंकर दे, वीरू लामाय, पद्मावती महतो, शंकर सुंडी आदि का सहयोग रहा.