चक्रधरपुर के नए बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. बीडीओ के पदभार ग्रहण करने के बाद दूसरे दिन मंगलवार को चक्रधरपुर कांग्रेस से पूर्व प्रत्याशी सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामाड के नेत्रृत्व में नए बीडीओ संजय कुमार सिन्हा को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. इस दौरान विजय सिंह सामड ने प्रखंड की समस्याओं से बीडीओ को अवगत कराया.


साथ ही कांग्रेस प्रखंड कमेटी की ओर से कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों पेंशन, राशन, ई-श्रम कार्ड, जमीन से संबंधित समस्या तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति का इलाज के लिए मदद किए जाने, आवास से वंचित लोगों को आवास दिलाने इत्यादि की जानकारी दी. नए बीडीओ ने भी अपने स्तर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर कांग्रेस, युवा नगर अध्यक्ष इमरान खान, युधिष्ठिर प्रधान, मनोज कुमार महतो, सनातन गिलुवा, शंकर दास गोसाई, सुशील सामाड, सुर्य सिंहदेव, विनय सामाड, माझी राम जोंको, सुखनराम मुण्डा, मुंगा लाल सरदार, जयपाल बोदरा, छोटे लाल महतो, संजय जोंको, रसाय सामाड, पंकज सावैया, मनोज सामाड, सोना राम गोप बाबा आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
