चक्रधरपुर: मिशन एक प्रयास के चक्रधरपुर ग्रामीण क्षेत्र स्थित निःशुल्क अध्ययन केंद्र, मेरमेरा में अध्ययनरत बच्चों ने रविवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर पंडित नेहरू की तस्वीर के समक्ष कैंडल जलाकर और पुष्पार्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. बच्चों को स्वतंत्र देश के प्रथम प्रधानमंत्री की जीवनी की जानकारी दी गई. बताया गया कि उन्हें बच्चों से बहुत प्रेम था, इसलिए उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. बच्चों को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने और जीवन में सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर अध्ययन केंद्र की छात्रा ज्योति तियु का जन्मदिन भी मनाया गया. ज्योति को जन्मदिन पर शिक्षा मित्रों और बच्चों ने बधाई एवं शुभकामना दी. इस अवसर पर कई मनोरंजकर कार्यक्रम भी हुए. मौके पर निःशुल्क अध्ययन केंद्र, मेरमेरा के शिक्षा मित्र कश्मीर कांडेयांग, सरिता कांडेयांग, नामसी बोदरा समेत काफी तादाद में बच्चे उपस्थित रहे.


