चक्रधरपुर: चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में मौजूद चक्रधरपुर थाना के एएसआई तलवार लगने से गंभीर रुप से घायल हो गए, उनका इलाज अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में चल रहा है. जानकारी के अनुसार श्रीश्री शिव मंदिर चैती दुर्गा पूजा गिरिराज सेना समिति की ओर से सोमवार की शाम दुर्गा प्रतिमा जुलूस निकला गया था.
जहां विधि व्यवस्था को लेकर एएसआई विपिन टोप्पो ड्यूटी पर तैनात थे और जुलुस में शामिल होकर भीड़ को नियंत्रित करने में लगे थे. इसी क्रम में जुलूस जब पोटरखोली
पहुंचा वहीं तलवार बाजी का करतब चल रहा था इसी दौरान कलाबाज के हाथों से तलवार छूट कर एएसआई के सीने में लग गया. जिससे वे लहुलुहान होकर घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने एएसआई को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल एएसआई को चक्रधरपुर थाना ले जाया गया. फिलहाल इलाज के बाद एएसआई का तबीयत ठीक है.