चक्रधरपुर: मंगलवार देर शाम भाजपा नेता सह मनोहर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हुए नक्सली हमले के बाद दो अंगरक्षकों की हत्या और हथियार लूट मामले की सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी को सोनुआ पहुंचने से पहले चक्रधरपुर में ही रोक लिया गया है. जिसको लेकर भाजपाई चक्रधरपुर थाना के समीप धरने पर बैठ सरकार के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी जता रहे हैं. भाजपाइयों ने सड़क जाम कर दिया है और सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं.
Video
वहीं इस दौरान नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राज्य में सरकार सरकार नहीं बल्कि नक्सली चला रहे हैं जबसे हेमंत सोरेन सत्ता पर काबिज हुए हैं राज्य में नक्सलियों का आतंक बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि कल से ही विधायक से वे मिलना चाह रहे हैं उनका हाल जानने को आतुर हैं, मगर उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने बताया, कि राज्य सरकार जब उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थ है तो आम जनता को सुरक्षा क्या मुहैया कराएगी. वहीं उन्होंने साफ कर दिया है कि जबतक उन्हें विधायक से मिलने की अनुमति नहीं दी जाती है तब तक उनका धरना जारी रहेगा.
बाबूलाल मरांडी (नेता प्रतिपक्ष- झारखंड)