चक्रधरपुर: चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोइलकेरा के जंगलों में नक्सली संगठन पीएलएफआई के कुख्यात नक्सली एरिया कमांडर मंगरा लुगुन को गुरुवार की सुबह मुठभेड़ में मारा गया. मारे गए नक्सली पर दो लाख का ईनाम घोषित था. पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मंगरा को गोईलकेरा थाना अन्तर्गत लेपा, रेड़दा क्षेत्र के जंगल में मुठभेड़ में मार गिराया गया. वह उसी क्षेत्र में रहता था. उसके पास से हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया है. चाईबासा जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया था. इस संबंध में चाईबासा एसपी अजय लिंडा ने बताया, कि गोईलकेरा थाना अन्तर्गत लेपा, रेड़दा क्षेत्र के जंगल में मंगरा लुगुन रहता था. वहां गुरुवार की सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद एक नक्सली का शव, हथियार, पीट्ठू आदि सामान बरामद किया गया है. शव की पहचान की जा रही है. पहचान के बाद ही कहा जा सकता है कि शव किस नक्सली का है. उन्होंने कहा, कि मंगरा लुगुन दहशत का पर्याय था. नवंबर में दिनेश गोप दस्ते के साथ दो बार मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 26 नवम्बर की मुठभेड़ के बाद दिनेश गोप गुदड़ी के जंगलों में भाग निकला था, लेकिन मंगरा लुगुन छोटी टीम के साथ इसी जंगल में रूक गया था. उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त के बाद कहा जा सकेगा की मारा गया नक्सली मंगरा लुगुन ही है या कोई दूसरा, लेकिन एक नक्सली का शव बरामद किया गया है. हालांकि सूत्रों के अनुसार पुलिस नक्सली कमांडर मंगरा लुगुन का शव जंगल से लेकर आ रही है. उल्लेखनीय है कि 16 नवम्बर को ही मंगरा लुगुन के बारे में खबर छापा था कि वह पुलिस के विशेष निशाने पर है. मंगरा लुगुन के साथ आधा दर्जन नक्सली रहते हैं और मंगरा स्वयं एके-47 राइफल लेकर चलता है. वह गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सारुगाड़ा जंगल में पिछले कुछ दिनों से निरंतर सक्रिय था. उसका मुख्य उद्देश्य विकास योजनाओं को करने वाले ठेकेदारों, हब्बा-डब्बा जैसे जुआ खेल कराने वाले संचालकों, बालू घाट संचालकों आदि को डरा-धमका कर लेवी वसूलना था. वह हत्या आदि जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार गोइलकेरा व पश्चिम सिंहभूम की विभिन्न थाना की पुलिस मंगरा लुगुन की तमाम गतिविधियों पर निरंतर नजर बनाए हुए थी और उसे जल्द मार गिराने के प्रयास में लगी थी.
Sunday, January 19
Trending
- jankalyan-morcha-meeting आदित्यपुर: जन कल्याण मोर्चा की हुई बैठक; लंबित पड़े जनता के हित के कार्यों को जल्द पूरा करने की बनी रणनीति; कमेटी का हुआ आंशिक विस्तार
- kharsawan-ex-mla-paid-tribute खरसावां: पूर्व विधायक गुलाब सिंह बानरा पंचतत्व में हुए विलीन; कई गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
- chandil-police-success चांडिल: दिलीप गोराई हत्याकांड का पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा, बेटा ही निकला सुपारी किलर, दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार
- saraikela-police-action सरायकेला: कुचाई पुलिस ने अवैध अफीम की खेती में लगे दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 5.03 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
- saraikela-bjp-loss कांड्रा: नहीं रहे भाजपा नेता बीएन सिंह; पार्टी का झंडा ओढ़ाकर भाजपाइयों ने दी अंतिम विदाई video
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश