चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल से दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है जहां बंदगांव थाना अंतर्गत पोडेंगेर गांव के एक ही परिवार के तीन सदस्यों का शव कोयल कारो नदी घाट से बरामद किया गया है. बुधवार को बंदगांव पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर तीनों लाश को बरामद किया. तीनों लाशों को देर शाम पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया. जानकारी के अनुसार पोडेंगेर गांव निवासी 48 वर्षीय सालेम डांगा, उसकी पत्नी 40 वर्षीय बेलानी डांगा और छोटी पुत्री 13 वर्षीय राहिल डांगा की हत्या गांव के ही नौ लोगों ने आपसी विवाद में तीनों की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दिया था. तीनों रविवार की शाम से ही लापता थे. घर में चूल्हे पर भात बनाने वाला हंडी चढ़ा हुआ था और परिवार के तीन सदस्य गायब थे. वहीं बंदगांव पुलिस को लापता होने की सूचना मिलने पर तीनो की खोजबीन व पूछताछ पुलिस ने करना शुरू किया. तब गांव के ही मार्क्स डांगा को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसने हत्या करने की बात कबूल करते हुए कहा, कि तीनो को दफना दिया गया है. बंदगांव पुलिस ने कोयल कारो नदी घाट से तीनों की लाश बरामद की. जानकारी के अनुसार गांव के नौ लोगों ने आपसी विवाद में तीनों की हत्या की है. इस मामले में बंदगांव पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पांच लोग फरार हैं. सभी की गिरफ्तारी आरोपी मार्क्स डांगा के बयान पर हुई है. इस संबंध में चक्रधरपुर के प्रभारी डीएसपी दिलीप खालखो ने बताया, कि पोडेंगेर गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या आपसी रंजिश के कारण हुई है. अभी पूर्ण रुप से खुलासा नहीं हुआ है. मृतक के भगीना दामाद अगस्तीन होरो ने बताया कि मृतक सालेम डांगा की तीन पुत्रियां है. दो पुत्री 18 वर्षीय बसंती डांगा और 15 वर्षीय सुसाना डांगा है. दोनों अपनी मौसी घर में थी. इस कारण उनकी जान बच गई. कहा कि मृतक सालेम डांगा का परिवार रविवार से गायब था. किस कारण हत्या हुई है, यह अभी तक पता नहीं चला पाया है.
Sunday, January 19
Trending
- jamshedpur-robbery-case जमशेदपुर: मानगो में हत्या के बाद बिष्टुपुर में पार्सल बॉय बनकर घुसे अपराधियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर की लाखों की लूटपाट; पुलिस पर उठे सवाल
- simdega-big-incident सिमडेगा: रफ्तार का कहर; अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा; तीन की मौत, एक गंभीर
- saraikela-accident सरायकेला: दो अलग- अलग सड़क हादसे में दो बाईक सवार हुए घायल; दोनों को किया गया रेफर
- kharsawan-premier-league खरसावां: अर्जुना स्टेडियम में पहली बार शुरू हुआ क्रिकेट प्रीमियर लीग; छः टीमों के बीच होगा मुकाबला
- jamshedpur-ichagarh-mla-welcome जमशेदपुर: सभापति बनाए जाने पर कपाली के झामुमो कार्यकर्ताओ नें दी विधायक को बधाई
- jamshedpur-mango-murder जमशेदपुर: मानगो में पूर्व कांग्रेसी नेता के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या; सनसनी
- banka-chandan-sports बांका: चांदन में बीएसपीएल- प्रिमियम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन; थानाध्यक्ष की तूफानी पारी के आगे सिलजोरी फाइटर नतमस्तक
- saraikela-accident सरायकेला: मागे पर्व देखने जा रहा नाबालिक बाइक से टकराया; दोनो गंभीर