वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे लहर का दौर धीरे-धीरे अब कम हो रहा है. इधर झारखंड सरकार की ओर से लॉकडाउन के नियमों में गुरुवार से और नई छूट दी गई है. वैसे अभी भी कुछ पाबंदियां हैं, जिसे लागू कराने को लेकर जिला पुलिस- प्रशासन सक्रिय है. जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने शहरवासियों से सरकारी दिशा- निर्देशों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कारोबारियों और आम लोगों से रात्रि 8 बजे के बाद घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की. साथ ही वीकेंड लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने की बात कही. उन्होंने बताया, कि कोरोनावायरस का संक्रमण अभी कम हुआ है. समाप्त नहीं हुआ है. थोड़ी असावधानी फिर से शहर पर भारी पड़ सकता है.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन