आदित्यपुर: देश का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर काफी तेजी से ग्रोथ करनेवाली इंडस्ट्री बन चुकी है. इस सेक्टर में निवेश के साथ काफी संभावनाएं हैं. वर्तमान में इस सेक्टर का देश के जीडीपी में 16- 17% योगदान है. इसका लक्ष्य 2025 तक देश की जीडीपी में कम से कम 25% योगदान देना है. इसको लेकर शुक्रवार को आदित्यपुर में सीआईआई पूर्वी जोन का एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि वॉल्वो इंडिया के प्रबंध निदेशक कमल बॉल शामिल हुए.
उन्होंने बताया कि देश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काफी संभावनाएं हैं. यह काफी तेजी से रोजगार जेनरेट करनेवाला सेक्टर के रूप में स्थापित हो रहा है. इस सेक्टर में तेजी से निवेश भी हो रहे हैं और दुनिया में भारत एक हब के रूप में उभर रहा है. सरकार का इसमें काफी सहयोग मिल रहा है. बहुत जल्द हम दुनिया की इकोनॉमी में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि वॉल्वो इंडिया का ग्रोथ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी से उभर रहा है. हर साल इसमें वृद्धि हो रही है. पूर्वी जोन में काफी तेजी से हमारा विस्तार हो रहा है. झारखंड में हमारे बिजनेस पार्टनर हैं उनका हमें पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि इस सेक्टर को आगे बढ़ाने में ग्रीन एनर्जी बेस्ड टेक्नोलॉजी पर वॉल्वो इंडिया दुनिया में पहले स्थान पर है. एलएमजी सिग्मेंट में हमारी नई ट्रक 25 प्रतिशत कम कार्बन उत्सर्जन कर रही है इस दिशा में और भी संभावनाओं पर काम होने की जरूरत है. इस सेक्टर में महिलाओं को आगे लाने पर उन्होंने जोर दिया.
वहीं सीआईआई पूर्वी जोन के चेयरमैन एसके बेहरा ने बताया कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर काफी तेजी से बढ़ रहा है. काफी निवेश आ रहे हैं. झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता और बंगाल के सिंगुर कांड के बाद ऑटो इंडस्ट्री यहां निवेश करने से घबरा रही है यही वजह है कि उद्यमी दूसरे राज्यों में निवेश कर रहे हैं. इससे सीधा असर यहां के युवाओं पर पड़ रहा है. सरकारों को ग्रीन कार्पेट मुहैया कराने होंगे साथ ही यहां के लोगों को राजनीति से ऊपर उठकर सोचना होगा तभी इन राज्यों में ऑटो इंडस्ट्री स्थापित होंगे. उन्होंने कहा कि उड़ीसा में काफी निवेश आ रहे हैं. पिछले हफ्ते वहां भी सेमिनार का आयोजन किया गया था. वहां की वर्तमान सरकार ने सकारात्मक सहयोग करने का भरोसा दिलाया है. वैसे उन्होंने भरोसा जताया है कि देश मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में जिस तरह से आगे बढ़ रहा है इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. इसमें केंद्र सरकार का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.
इसमें सीआईआई झारखंड राज्य परिषद के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एमडेट जमशेदपुर प्राइवेट लिमिटेड रणजोत सिंह, सीआईआई पूर्वी जोन विनिर्माण उप समिति के अध्यक्ष और निदेशक एवं संयंत्र प्रबंधक टाटा कमिंस प्राइवेट लिमिटेड रामफल नेहरा, सीआईआई झारखंड राज्य परिषद के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जेसीएपीसीपीएल उज्वल चक्रवर्ती, सीआईआई जमशेदपुर जोनल काउंसिल और प्रमुख जमशेदपुर प्लांट टाटा मोटर्स लिमिटेड रवींद्र कुलकर्णी आदि ने अपने- अपने प्रेजेंटेशन दिए. यह कार्यक्रम दो सत्र में चला.