चौका: मंगलवार को चौका- कांड्रा मार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां पालगम मोड़ के समीप एक खड़े ट्रक में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने पूरी ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. वैसे गनीमत रही कि इस घटना में ट्रक का चालक बाल- बाल बच गया.
सूचना पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि ट्रक पूरी तरह खाक में तब्दील हो चुका था. आग कैसे लगी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

विज्ञापन
विज्ञापन