कांड्रा (विपिन वार्ष्णेय) क्रिसमस के मौके पर शेन इंटरनेशनल स्कूल कांड्रा में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जहां विभिन्न प्ले स्कूल के बच्चों ने भी शिरकत की और मौके पर आयोजित नृत्य संगीत और खेलकूद के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर क्रिसमस डे का जमकर लुत्फ उठाया.
बच्चों के साथ- साथ उनकी माताओं ने भी डांस फ्लोर पर अपनी प्रतिभा दिखाई और फैंसी ड्रेस में अपने बच्चों का बखूबी साथ निभाया. स्कूल के बच्चों ने शांति और भाईचारे का संदेश देते हुए गीतों के माध्यम से लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. कई छोटी बच्चियों ने परी की वेशभूषा धारण की तो कई बच्चे सांता क्लॉस के ड्रेस में मनमोहक लग रहे थे.
संता क्लाउज ने बच्चों को टॉफी, चॉकलेट और उपहार बांटे तथा उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरी. अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. क्रिसमस डे के मौके पर पूरे स्कूल की आकर्षक साज- सज्जा की गई थी और पूरा वातावरण उल्लासित नजर आ रहा था. स्कूल की प्राचार्या पुष्पा भल्ला, उप प्राचार्या केया अदक, हेडमिस्ट्रेस सिमरन सग्गू ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का बहुमूल्य योगदान रहा.