चांडिल/ Jagannath Chatterjee अनुमंडल क्षेत्र के चौका थाना क्षेत्र इन दिनों अवैध कारोबार को लेकर खूब चर्चा में है. चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 33 के किनारे अवैध कारोबार गैरकानूनी रूप से खूब फल- फूल रहे हैं. अवैध कारोबार एवं धंधे को बंद कराने को लेकर जहां चांडिल एसडीएम शुभ्रा रानी स्वयं वाहन जांच अभियान चला रही हैं वहीं दूसरी और चौका थाना क्षेत्र में कोयला, लौह अयस्क, स्पंज आयरन समेत कई सामग्रियों की गैरकानूनी तरीके से कटिंग करने का धंधा चरम पर है.
यूं कहें तो चौका थाना क्षेत्र इन दिनों अवैध कारोबार का हब बन गया है. ग्रामीणों ने बताया कि चौका थाना क्षेत्र से रात्रि में अवैध बालू लदे वाहनों का परिचालन जोरो पर है. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर सख्त दिख रही है, वहीं चौका से लेकर तमाड़ सीमा के नागासेरेंग तक एनएच 33 किनारे खुलेआम हो रहे गैरकानूनी धंधे के खिलाफ ग्रामीण अब लामबंद होने लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि दिनाई के पास अवैध कोयला टाल फलफूल रहा है. मालूम हो कि शुक्रवार को चांडिल एसडीएम ने अवैध बालू लदे तीन हाइवा एवं एक गिट्टी लदे हाइवा को जब्त किया है. लोगों का कहना है कि रात के वक्त इस क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों का ही राज चलता है. ग्रामीणों ने बताया दिन के उजाले में भी सड़क किनारे बने अवैध कारोबार के डिपो से वाहन अंदर बाहर आते- जाते दिखाई देंगे.
*चल रहे अवैध धंधे की जानकारी नहीं, होगी कार्रवाई: थाना प्रभारी*
इस संबंध में चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो ने कहा कि चल रहे अवैध कारोबार एवं धंधे की जानकारी नहीं है. अगर चल रही है तो इसे संज्ञान लेकर जांच की जाएगी तथा अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा.
*जंगल झाड़ी एवं होटल की आड़ में होता है अवैध कारोबार*
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनएच 33 के किनारे बने होटल, बड़े- बड़े चारदीवारी, जंगल एवं झाड़ियों की आड़ में बेखौफ होकर गोरखधंधा करने वाले दिन के उजाले में भी अवैध कारोबार को अंजाम देते हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि दिन ब दिन अवैध गैरकानूनी तरीके से कारोबार करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी तरह चौका क्षेत्र में अवैध कारोबार चलता रहा तो कभी भी बड़ी अपराधिक घटनाएं घट सकती है.