गम्हरिया: प्रखंड के छोटा गम्हरिया में भू- माफियाओं द्वारा रैयती जमीन के साथ- साथ सरकारी नाला कब्जा कर कंपनी स्थापित करने से सोमवार को ग्रामीण भड़क गए. गुस्साए ग्रामीणों ने समाजसेवी चंद्रनाथ महतो के नेतृत्व में खुद जेसीबी लगाकर रैयती जमीन व नाला से अवैध कब्जा हटाया.
विज्ञापन
इससे पहले रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन व नारेबाजी कर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी. चंद्रनाथ महतो ने बताया कि गांव के ही कुछ स्वार्थी प्रवृत्ति के लोगों की शह पर उद्यमी द्वारा रैयती जमीन पर कंपनी स्थापित करने के लिए बाउंड्री वॉल निर्माण करवाया जा रहा था. वैसे लोगों का सामाजिक स्तर पर बहिष्कार किया जाएगा.
विज्ञापन