गया (Pradeep Kumar Singh) लोजपा (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान सोमवार को गया पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल- माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने गया जिले के मोहड़ा प्रखंड के जगतपुर गांव में शिव गुरु एग्रो इंडस्ट्रीज राइस मिल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान चिराग पासवान नीतीश सरकार पर खूब बरसे. उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम को बिहारियों की कोई परवाह नहीं है. बिहार में आज बड़ा बिजली घोटाला किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहारियों की कोई परवाह नहीं है. दूसरे प्रदेशों में बिहारियों को जलील किया जाता है. स्थिति यह होती है कि दूसरे राज्य में एक बिहारी खुद को बिहारी कहने में भी कतराता है, क्योंकि उन्हें मजाक बनाया जाता है. किंतु फिर भी मुख्यमंत्री इसे लेकर एक शब्द नहीं बोलते हैं.
video
चिराग पासवान ने राज्य सरकार पर बिजली के बड़े घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार महंगी दरों पर बिजली खरीद रही है और महंगी दरों पर आपूर्ति की जा रही है. 50 प्रतिशत तक बिजली दर में बढ़ोतरी होने जा रही है. बिहार सरकार बिजली में बड़ा घोटाला और भ्रष्टाचार कर रही है. उन्होंने कहा कि अब चुनाव नजदीक है, जो 5 साल का भविष्य तय करेगा. हम ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ के साथ विकसित राज्य की मुहिम का वादा करते हुए अपनी चुनावी रणनीति चलाएंगे. वही सीएम नीतीश कुमार के हाल ही में दिए गए बयान पर कि ‘मर जाएंगे लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे’ के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि उनको पूछ कौन रहा है ? और उनको बुला कौन रहा ?
बाइट
चिराग पासवान (राष्ट्रीय अध्यक्ष- लोजपा (रा)
वही राइस मिल के संचालक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सांसद चिराग पासवान द्वारा शिव गुरु एग्रो इंडस्ट्रीज राइस मिल का विधिवत उद्घाटन किया गया है. यह उसना चावल का मिल है. इस राइस मिल के खुलने से स्थानीय किसानों को काफी लाभ मिलेगा, जो किसान बिचौलियों को औने- पौने दाम पर धान बेच देते थे. अब वह राइस मिल को सीधे चावल की बिक्री कर सकेंगे. जिससे उन्हें ज्यादा फायदा होगा. इसके अलावा जो क्षेत्र के लोग बिचौलियों से ऊंचे दामों पर चावल की खरीद खाने के लिये करते थे. अब ये राइस मिल से कम दामों पर चावल की खरीद कर सकेंगे. इससे क्षेत्र के लोगों को भी फायदा होगा.
इस मौके पर लोजपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, महिला नेत्री रीता गहलोत, वरिष्ठ नेता चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भईया, युवा नेता पंकज कुमार सिंह, मनोज कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
बाइट
राजीव कुमार सिंह (राइस मिल संचालक)