गया: राष्ट्रीय डाक मजदूर संघ द्वारा आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान गया पहुंचे. जहां उन्होंने डाक संघ द्वारा आयोजित ‘बुढ़ापे की लाठी’ सेमिनार का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया.
इस मौके पर जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
video
इस मौके पर सांसद चिराग पासवान ने कहा कि डाक मजदूरों की मांग जायज है. नई पेंशन नीति के तहत डाक मजदूरों को आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब विधायक और सांसद को पेंशन मिल सकता है तो फिर भला डाक कर्मचारियों के पेंशन में कटौती क्यों की गई ? उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया कि डाक कर्मचारियों की मांगों को अविलंब पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर लोजपा की सरकार बनती है तो वे डाक कर्मचारियों की मांगों को शीघ्र पूरा करेंगे. उन्होंने गरीब अंत्योदय योजना के तहत गरीबों को 6 माह का मुफ्त राशन देने को लेकर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने यह भी कहा कि उनके स्वर्गीय पिता और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी के आग्रह पर पीएम मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा की यह योजना कोरोना काल में लॉक डाउन के बाद उपजे भुखमरी के दौर में लागू किया गया था, जिससे करोड़ो गरीब देशवासियों को बड़ी राहत मिली थी.
Byte
चिराग पासवान (राष्ट्रीय अध्यक्ष- लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट