बिहार में भले महागठबंधन की सरकार बन गई है, लेकिन जब से सरकार अस्तित्व में आयी है तब से लगातार नीतीश कुमार सवालों के घेरे में हैं. भाजपा के साथ एनडीए के घटक दल भी नीतीश कुमार पर हमलावर हैं.
बता दे कि बिहार में सत्ता परिवर्तन होने के बाद नीतीश कुमार 2024 के पीएम मैटेरियल बताए जा रहे हैं, हालांकि खुद नीतीश इससे इंकार करते हुए महागठबंधन को एकजुट करने की की बात कर रहे हैं. इधर शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर करारा हमला करते हुए कहा कि जो सीएम मटेरियल नहीं बन पाए वह पीएम मैटेरियल क्या बनेंगे. किस मुंह से देश की जनता से वोट मांगेंगे, और जहां तक प्रधानमंत्री की बात है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिस गुजरात मॉडल पर देश की जनता ने उनको चुना है, नीतीश कुमार का बिहार मॉडल उसके आसपास भी नहीं टिकेगा. नीतीश कुमार ना तो बिहार में पलायन रोक पाए और ना ही शिक्षा और न ही युवाओं को रोजगार दे पाए तो इनको कौन मुंह से जनता चुनेगी. आगे उन्होंने कहा कि इनका 2024 में चैप्टर क्लोज हो जाएगा.
बाइट
चिराग पासवान (राष्ट्रीय अध्यक्ष लोजपा- रामविलास)