झारखंड के अलग- अलग जिलों के छः बच्चों को बुधवार को सत्य संजीवनी हर्ट अस्पताल रायपुर भेजा गया. जहां इन बच्चों के हर्ट का मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा. झारखंड में पिछली सरकार के कार्यकाल में संजीवनी हर्ट अस्पताल के साथ एमओयू किया गया था. जिसके बाद से लगातार हृदय रोग से ग्रसित बच्चों का मुफ्त इलाज सरकारी स्तर पर किया जा रहा है. बुधवार को जमशेदपुर, रांची, धनबाद और दुमका के वैसे बच्चों को संजीवनी अस्पताल रायपुर भेजा गया, जो गंभीर हृदय रोग से ग्रसित हैं. जानकारी देते हुए डॉक्टर ने माहेश्वरी प्रसाद ने बताया, कि इस योजना का झारखंड के अलग-अलग जिलों के बच्चों को भरपूर लाभ मिल रहा है. इसमें सरकार भी अहम भूमिका निभा रही है. इसके अलावा 108 एंबुलेंस का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. बच्चों और उनके परिजनों की रवानगी से पूर्व सभी ने बच्चों के सकुशल वापसी को लेकर प्रार्थना की.
Exploring world