खरसावां (प्रतिनिधि)
कला- संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में सोमवार को प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई. फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन मैच रिडिग बनाम हरिभंजा पंचायत के बीच खेला गया. जिसमें हरिभंजा की टीम को 3- 2 से पराजित कर रिडिंग की टीम ने जीत का आगाज किया.
फुटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, प्रखंड बिकास पदाधिकारी गौतम कुमार, जिप कालीचरण बानरा, सांसद प्रतिनिधि विजय महतो आदि ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किंक कर किया. श्री गागराई ने प्रतियोगिता में भाग लेने पंहुचे सभी खिलाडियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा, कि खरसावां के खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे. जिला, प्रमंडल व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करे और विजय हासिल कर खरसावां का नाम रौशन करे.
उन्होने कहा कि कभी कभार कंप्यूटर पर फीफा गेम्स खेल लीजिए, लेकिन मैदान में भी जाकर वास्तविक फुटबॉल खेल में अपना प्रदर्शन करे. युवाओ के प्रतिभा को निखारना झारखंड सरकार का उदेश्य है. वहीं श्री कुमार ने कहा कि खरसावां के युवाओं में काफी प्रतिभा है. खरसावां से फुटबॉल में कई अच्छे खिलाड़ी निकले है. शिक्षा की तरह खेलों पर सरकार की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जीवन में खेलों का बहुत महत्व है. आज के समय में खिलाडियों के लिए आगे बढ़ने के सुनहरे अवसर है. युवाओं को चाहिए कि वे अपनी खेल प्रतिभा को पहचाने और उसे निखारने के लिए कड़ी मेहनत करे और खेल के क्षेत्र में जिले का नाम नौशन करे.
इस फुटबॉल प्रतियोगिता में खरसावां, चिलकू, बुरूडीह, सिमला, बडाआमदा, कृष्णापुर, तेलाईडीह, दलाईकेला, बिटापुर, हरिभंजा, रिंिडग, बुरूडीह, जोरडीहा, जोजोडीह पंचायत के टीमों ने भाग लिया. जबकि बालिकाओं में बुरूडीह, खरसावां, रिडिंग आदि पंचायत की टीम भाग ले रही है. प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभआरंभ में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ गौतम कुमार, जिप कालीचरण बानरा, सांसद प्रतिनिधि विजय महतो, डीएसए सचिव मो. दिलदार, दुलाल स्वासी, पंसस अजीत कुमार प्रधान, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया सबिता मुंडारी, मुखिया सीनी गागराई, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, मुखिया संचारी तिर्की, मुखिया रेशमी सोय, मुखिया रूईबारी मांझी, मुखिया बासमती माटीसोय, मुखिया विशुलाल मांझी, मुखिया इन्द्रजीत उंराव, पिनाकी रंजन, प्रशिक्षक बलराम महतो, संजय सुंडी, दिकु हेम्ब्रम, विजय दिग्गी आदि उपस्थित थे.
बाईट
दशरथ गागराई (विधायक)
Reporter for Industrial Area Adityapur