पंजाब कांग्रेस में फिर घमासान शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ 40 विधायकों के मोर्चा खोलने के बाद पार्टी ने शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है. यह बैठक शाम 5 बजे होनी है. सूत्रों का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह विधायक दल की बैठक में नहीं शामिल होंगे. बैठक से पहले शाम 4.30 बजे कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं. ऐसे में अब उनके इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई हैं. राजभवन से ही वह प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करने जा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को फोन करके AICC द्वारा बिना उन्हें विश्वास में लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाए जाने पर ऐतराज दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से पार्टी में उन्हें दरकिनार किया जाता रहा तो वो बतौर सीएम बने रहने के इच्छुक नहीं हैं. वहीं, सिद्धू खेमे की ओर से कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की चर्चा है. सूत्रों के मुताबिक नाराज विधायक नवजोत सिंह सिद्धू या सुनील जाखड़ का नाम बतौर अगले विधायक दल के नेता के तौर पर आगे बढ़ा सकते हैं.
Exploring world