रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित महादेव घाट पर बुधवार को संध्या 05 बजे से खारुन गंगा महाआरती की जायेगी. गत 8 महीनों से लगातार करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में बनारस की तर्ज पर मां खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जनसेवा समिति द्वारा प्रत्येक महीने की पूर्णिमा को होती है. इसी क्रम में “खारुन गंगा महाआरती एवं हटकेश्वर महादेव पूजन” इस बार श्रावण मास की पूर्णिमा की संध्या को रक्षाबंधन के दिन आयोजित किया जाएगा. यह आरती प्रशिक्षित ब्राह्मणों द्वारा संपूर्ण विधि विधान से मंत्रोच्चारों के बीच संपन्न होगी. इस अवसर पर रायपुर के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट लल्लू महाराज की टीम द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी.
श्री तोमर ने करणी सेना की अपनी टीम एवं माँ खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जनसेवा समिति के साथ शहर के सभी सनातनियों से अधिक से अधिक संख्या में इस महाआरती में सम्मिलित होने का आह्वान किया है. यह आरती गत वर्ष दिसंबर 2022 से प्रत्येक महीने की पूर्णिमा की तिथि पर होती आ रही है.
प्रत्येक माह आरती में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या इस बात की सूचक है कि इस पुण्य आयोजन में जन भागीदारी और आस्था इसे पूरे देश के लिए आकर्षण का केंद्र बनाती जा रही है जिससे प्रभावित होकर अन्य स्थानों में भी खारुन की तरह लोक उपलब्ध नदियों का पूजन आरंभ हो रहा है. इस बार की आरती में बहनें विशेष रूप से रक्षाबन्धन के पुण्य अवसर पर अपने भाइयों की सुरक्षा के लिए हटकेश्वर महादेव से प्रार्थना करेंगी.