छत्तीसगढ़: बस्तर जिले के बीजापुर में नक्सलियों ने सोमवार को बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहां नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की गाड़ी में ब्लास्ट कर दिया है. जिसमें डीआरजी के 8 जवानो और एक चालक के शहीद होने की खबर है. बस्तर आईजी ने ब्लास्ट की खबर की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार ब्लास्ट की यह घटना बीजापुर जिले के कुटरू इलाके में हुई है. जहां बख्तरबंद गाड़ी ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में कई जवानों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है. बताया गया जब विस्फोट हुआ, उस समय वाहन में लगभग 20 जवान सवार थे. घटना की सूचना के बाद बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. घायल जवानों को वहां से निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है.
बता दें कि रविवार को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद जवान लौट रहे थे. चार दिन तक जंगल में पैदल चलने के बाद जवान थके हुए थे. इसलिए वे पिकअप वाहन में सवार हो गए. वहीं अबूझमाड़ के जंगल में शनिवार देर रात मुठभेड़ में एक डीआरजी जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हुए थे. वहीं, जवानों ने एक महिला नक्सली समेत 4 माओवादियों को भी मार गिराया था.