चाईबासा: एनएच 75 ई के चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर खूंटपानी गांव से थोड़ा पहले अज्ञात अपराधियों ने चक्रधरपुर निवासी जसपाल सलूजा उर्फ राजू पर अचानक हमला बोलकर मोटरसाइकिल लूट ली और फरार हो गए. जसपाल सलूजा अपने भाई को छोड़ने चाईबासा आए हुए थे, लौटने के क्रम में खूंटपानी के जोड़ा पेड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर पहले उन्हें रोका, उसके बाद उनसे लूटपाट करने लगे. जसपाल के विरोध करने पर चाकू से उनके पेट, गला, पीठ, हाथ समेत अन्य जगहों में दर्जनों वार किए. इसके बाद अपराधी मोटरसाइकिल के साथ मोबाइल लूटकर चलते बने. वहीं घायल अवस्था में जसपाल सड़क किनारे तड़पते रहे. इसी क्रम में सड़क से गुजरने वाले कुछ लोगों ने घायल अवस्था में पड़े जसपाल को जब देखा तो तत्काल थाना और एंबुलेंस को फोन कर जानकारी दी. एंबुलेंस से उन्हें सदर अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जमशेदपुर के टीएमएच रेफर कर दिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने कहा कि लूटपाट की नीयत से अपराधियों ने जसपाल पर हमला किया है. अपराधी मोबाइल के साथ मोटरसाइकिल लूट कर ले गए हैं. जख्म देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जसपाल ने लूटपाट का काफी विरोध किया होगा इसीलिए उन्हें धारदार हथियार से पेट ,पीट ,गला, गर्दन समेत अन्य जगहों पर अपराधियों ने कई बार वार किया है. पुलिस मामले की जानकारी लेकर अपराधियों का पता लगा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं जसपाल के बेटे पलक सलूजा ने कहा, कि पापा संध्या में ही चाचा को चाईबासा छोड़ने के लिए आए थे. लौटने के क्रम में कुछ अपराधियों ने सुनसान रास्ता देख कर उनसे लूटपाट करने की कोशिश की. उनके पास पैसे नहीं थे. मोबाइल और मोटरसाइकिल लूट कर अपराध चले गए. जसपाल सलूजा की चक्रधरपुर में मोबाइल दुकान है.
Exploring world