चौका: सरायकेला- खरसावां जिला के लिए मंगलवार को हादसों का दिन रहा. जहां एक ही दिन में अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में 3 लोगों की जान चली गई. पहली घटना चांडिल थाना क्षेत्र का है. जहां चांडिल मुख्य बाजार में ट्रेलर की चपेट में आने से मां- बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना चौका थाना क्षेत्र की है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है, जबकि तीसरी घटना कांड्रा थाना क्षेत्र का है. जहां ओवर ब्रिज पर मोटरसाइकिल सवार और ऑटो में बैठी एक महिला घायल हुई है, जिन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है. वहीं चौथी घटना चौका थाना अंतर्गत बंसा के समीप घटी है.
जहां मेला से लौट रहे साइकिल सवार दो लोग अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जहां सायकिल सवार के साथ 12 वर्षीय मासूम हीरा महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सायकल सवार धीरेन महतो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है. दोनों पालगम के रहने वाले बताए जा रहे हैं. उधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया है.
वही मामले की जानकारी मिलते ही चौका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने में जुटी हुई है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक सड़क से जाम नहीं हटा है. वैसे एक ही दिन में अकेले चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में तीन- तीन लोगों के मारे जाने के बाद जिले की ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.