चांडिल: सरायकेला- खरसावां जिले का चांडिल अनुमंडल बालू माफियाओं का सेफ जोन बना हुआ है. बालू माफियाओं को किसी की परवाह नहीं है आखिर कौन है बालू माफियाओं का किंगपिन !
बीती रात चौका पुलिस ने अवैध बालू लदे दो हाइवा जप्त किया है. जिसके चालक भागने में सफल रहे हैं पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. इस संबंध में विभागीय पदाधिकारियों को सूचना दे दी गई है. बता दें कि पहले तो रात के अंधेरे में बालू का अवैध खनन हो रहा था. 15 अक्टूबर के बाद तो मानो बालू माफियाओं की लॉटरी लग गई है. बालू माफिया अब धड़ल्ले से दिन के उजाले में पुलिस- प्रशासन की नाक के नीचे से अवैध बालू का उठाव कर रहे हैं. खरकई और स्वर्णरेखा नदी से दिनरात बालू की चोरी जारी है.
रात के अंधेरे में ईचागढ़, तिरुलडीह, चांडिल, कपाली, नीमडीह और चौका की सड़कों पर बालू लदे हाइवा और ट्रैक्टरों का परिचालन आम हो चली है. ऐसी बात नहीं है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी भनक नहीं है, मगर इन बालू माफियाओं की पहुंच ऊपर तक है, जिस वजह से सब कुछ मैनेज होकर चल रहा है. यहां का बालू रांची, सिल्ली, पश्चिम बंगाल और जमशेदपुर तक जा रहा है, जिसे रोकने वाला कोई नहीं. बालू माफिया हर दिन करोड़ों के राजस्व का चूना सरकार को लगा रहे हैं.