चौका/ Sumangal Kundu शनिवार को थाना अंतर्गत मंडी स्थित एफ/ 133 बटालियन सीआरपीएफ कैंप परिसर में यूनिट के कमांडेंट अमित कुमार के मार्गदर्शन में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों के बीच विभिन्न प्रकार के दैनिक उपयोग की सामग्रियों का वितरण एवं मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया.


इस दौरान ग्रामीणों के बीच सिलाई मशीन, पानी के टैंक, सोलर लाइट आदि का वितरण किया गया. साथ ही मेडिकल कैंप लगाया गया. जहां डॉक्टर जयसूर्या, मुख्य चिकित्सा द्वारा कैंप में आए व्यक्तियों की जांच कर जरूरत के अनुसार दवाइयों का वितरण किया गया.
द्वितीय कमान अधिकारी ने कहा कि गांव के विकास में नक्सलवाद हावी है. सिविक एक्शन प्रोग्राम के जरिए जन कल्याणकारी योजनाओं को ऐसे क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं एवं समाज के कमजोर वर्गों को विकसित करना समाज से जोड़ना एवं जनता की मदद करना है, ताकि सरकार के प्रति आम जनता में विश्वास पैदा हो.
