चतरा : तेज रफ्तार कोल वाहन ने एकबार फिर से कहर बरपाया है. जहां कोयला लदे ट्रक ने टंडवा एसडीपीओ की स्कार्पियो गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के चक्कर मे हुई दोंनो गाड़ियों की भिड़ंत हुई है. घटना में एसडीपीओ शम्भू कुमार सिंह व टंडवा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह समेत चार जवान घायल हुए हैं. घटना टंडवा- सिमरिया मुख्य पथ स्थित धनगड्डा घाटी की बतायी जा रही है. घटना के बाद एसडीपीओ व थाना प्रभारी समेत घायल जवानों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी, एसडीपीओ के अंगरक्षक और चालक को बेहतर ईलाज के लिये चिकित्सकों ने रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया है. उधर घटना के बाद ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है. एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार टंडवा पहुंचे और मामले की जानकारी ली. घटना में घायल टंडवा एसडीपीओ की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. चतरा से टंडवा लौटने के दौरान हुई दुर्घटना.


