चतरा : चतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सीआरपीएफ 22 बटालियन के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात टीएसपीसी के जोनल कमांडर रामराज बैठा उर्फ गोरा बैठा, उर्फ अनिल बैठा, उर्फ दिलीप उर्फ नायक जी के साथ उमेश कुमार, गणेश महतो, होरिल भुइयां, राहुल कुमार, श्याम उरांव और दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसके विरुद्ध चतरा, हजारीबाग व पलामू जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, लेवी वसूली आदि के दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने नक्सलियों कर पास से एक 9 एमएम का अमेरिकन स्टेनगन, एक एम एक गैंड रायफल, 7.62 एमएम का एक एसएलआर रायफल, एक देशी बंदूक, एक देशी कट्टा, एम एक गैंड रायफल का एक जिंदा गोली, 7.62 एमएम एसएलआर रायफल का 61 जिंदा गोली, 38 नौ एमएम का जिंदा गोली, मैगजीन, टीएसपीसी का पर्चा, एक मैगजीन व विभिन्न कंपनियों का 10 टच स्क्रीन मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि चतरा जिला के टूटकी क्षेत्र में टीएसपीसी सब जोनल कमांडर आराम राज रजक उर्फ गोरा बैठा और अनिल उर्फ दिलीप उर्फ नायक अपने दस्ता सदस्यों के साथ भ्रमणशील है तथा अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर चतरा जिला में लेवी का पैसा लेने की योजना बना रहे हैं. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाई हेतु सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, सीआरपीएफ 22 बटालियन के द्वितीय कमान पदाधिकारी ब्रजेश कुमार एवं सहायक समादेष्टा दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. उक्त छापेमारी दल द्वारा टूटकी के जंगल में नाका एवं एंबुश की कार्रवाई की गई. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति छापामारी दल को देखकर भागने लगा. तत्पश्चात छापामारी दल द्वारा उसे खदेड़ कर पकड़ा गया. जिसने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर रामराज अपने टीम सदस्यों के साथ लेवे लेने के लिए एकत्रित होने वाला हैं. पुलिस ने घात लगाकर सबजोनल कमांडर को गिरफ्तार कर लिया. सबजोनल कमांडर के निशानदेही पर पुलिस ने अन्य छह सदस्यों के साथ घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार को बरामद किया गया. इस संदर्भ में सिमरिया कांड संख्या 150/ 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों में टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर के अलावा सिमरिया थाना क्षेत्र के शीला ओपी क्षेत्र के तपता गांव निवासी स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद का पुत्र उमेश कुमार व लालो साहू का पुत्र दिलीप कुमार, हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के गोपदा गांव निवासी विष्णु महतो का पुत्र गणेश महतो, केरेडारी थाना क्षेत्र के मनातू गांव निवासी विजय महतो का पुत्र राहुल कुमार तथा लातेहार जिला का बालूमाथ थाना क्षेत्र के रामसहाय उरांव का पुत्र श्याम उरांव शामिल है. एसपी ने बताया कि राम रजक उर्फ दिलीप टीएसपीसी से पूर्व 1997 से 2010 तक भाकपा माओवादी में सब जोनल कमांडर के पद पर थे. वर्ष 2015 में वह टीएसपीसी संगठन में एरिया कमांडर के रूप में जुड़ा. जिसके बाद सब जोनल कमांडर अविनाश उर्फ विकास के न्यायिक हिरासत में जाने के उपरांत रामराज सबजोनल कमांडर के नाम से हजारीबाग, पलामू व चतरा जिला में लेवी एवं रंगदारी के उद्देश्य से सक्रिय था.