चतरा: पुलिस ने विगत 14 जनवरी को शहर के बाजार टांड़ ईलाके में अपराधकर्मी मुकेश सोनी पर हुए फायरिंग मामले का खुलासा कर लिया है. एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित सदर थाना की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल पेशेवर अपराधी प्रिंस यादव उर्फ प्रिंस कुमार को धर दबोचा है. साथ ही घटना में प्रयुक्त देशी मेड पिस्टल व टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल समेत मोबाइल फोन भी जप्त किया है. वैसे घटना में शामिल दो अन्य अपराधी अभी भी पुलिस के पहुंच से दूर हैं. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर सभी संभावित ठिकानों पर पुलिस निरंतर छापेमारी अभियान चला रही है.

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी विकास पांडेय ने बताया कि विगत 14 फरवरी की शाम मुकेश सोनी के घर के पास मोटरसाइकिल सवार हथियार बंद अपराधकर्मियों के द्वारा गोलीबारी की गई थी. इस फायरिंग की घटना में मुकेश सोनी को गोली लगी थी. जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया था. एसपी ने बताया कि इस मामले में घायल मुकेश सोनी की मां के लिखित आवेदन पर सदर थाना में चार नामजद एवं दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई थी. इसके बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन कर कांड के उद्भेदन एवं इसमें शामिल अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी को ले स्पेशल टीम का गठन किया गया था. स्पेशल टीम ने ही गुप्त सूचना के आधार पर शहर के दीभा मोहल्ला इलाके से घटना के मुख्य अभियुक्त प्रिंस यादव उर्फ प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त काला रंग का टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल एवं देशी मेड पिस्टल के अलावे मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
मुकेश सोनी का भी रहा है आपराधिक इतिहास; वर्चस्व को लेकर दी गई घटना को अंजाम: एसपी
गौरतलब है कि गोली कांड में घायल मुकेश सोनी का भी पुराना आपराधिक इतिहास है. कुछ दिन पूर्व ही वह भी सदर थाना के एक मामले में बेल पर जेल से बाहर निकला था. जेल से निकलने के बाद उसने गिरफ्तार अपराधी प्रिंस यादव उर्फ प्रिंस कुमार व उसके गिरोह में शामिल अन्य अपराध कर्मियों पर फायरिंग की थी. इसी को लेकर पुरानी रंजिश और इलाके में वर्चस्व को लेकर प्रिंस यादव उर्फ प्रिंस कुमार और उसके साथियों द्वारा मुकेश सोनी के घर के बाहर फायरिंग और गोलीबारी कांड को अंजाम दिया गया था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार प्रिंस यादव के विरुद्ध सदर थाना में आधा दर्जन आपराधिक मामले पूर्व से दर्ज है, और इन सभी मामलों में पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली गई है और उसके धर–पकड़ को लेकर सभी संभावित ठिकानों पर स्पेशल टीम लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. अभियान में सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक विपिन कुमार, एसआई राहुल सिंह व मनीष कुमार समेत सदर थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
