चतरा: अफीम तस्करों के खिलाफ जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गिद्धौर थाना पुलिस ने एक करोड़ चालीस लाख के अवैध अफीम के साथ पिता- पुत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
बताया जा रहा है कि एसपी विकास पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित गिद्धौर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बरली टोला में छापामारी की. यहां सुरक्षाबलों ने मवेशी सेड में स्टॉक कर रखे 28 किलो अफीम के साथ तस्कर महेंद्र दांगी व दीपेंद्र दांगी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों के दो मोबाईल फोन भी जप्त किए हैं. बताया जा रहा है कि तस्कर अफीम के खेप को बाहर भेजने में जुटे थे. एसडीपीओ अजय कुमार केशरी ने इसकी पुष्टि की है. अभियान में एसडीपीओ के अलावे थाना प्रभारी अमित गुप्ता व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. तस्करों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.