चतरा: जिले के सदर थाना अंतर्गत पुरैनियां तालाब के समीप स्थित मंदिर के पास से पुलिस ने एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया है. मृतक़ की पहचान दिभा मोहल्ला बढ़ई टोला निवासी छोटू राणा के रूप में हुई है.

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व ही मृतक़ उड़ीसा से वापस चतरा लौटा था. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के चेहरे और शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. परिजनों से पूछताछ व अन्य संभावित पहलुओं की पड़ताल पुलिस कर रही है. शहर के थाना के समीप से शव बरामदगी से इलाके में दहशत व्याप्त है. वैसे यह हत्या है या दुर्घटना पुलिस जांच में जुटी है.

विज्ञापन