चतरा: शनिवार देर रात चतरा- हजारीबाग मुख्यपथ पर स्थित तपेज- हेरू नदी के समीप हुए सड़क हादसे में शहर के युवा उद्यमी रामदेव यादव की दर्दनाक मौत हो गई. गिद्धौर से चतरा लौटने के दौरान उनकी स्विफ्ट डिजायर कार पेड़ से टकरा गई थी. इस दुर्घटना में कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात वाहन द्वारा चकमा देने के बाद उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई थी, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को देते हुए आनन- फानन में पुलिस के सहयोग से गंभीर अवस्था मे रामदेव को मौके से उठाकर ईलाज के लिये सदर अस्पताल ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डॉ अरविंद केशरी ने गंभीर स्थिति को देखते हुए 108 के सहयोग से उन्हें रिम्स रांची रेफर कर दिया, लेकिन रांची ले जाने के दौरान रास्ते मे ही रामदेव ने दम तोड़ दिया.
रामदेव शहर के सर्किट हाऊस के समीप और लिपदा बाईपास रोड में रिशु ग्रेनाइट नामक टाईल्स दुकान का संचालन करते थे. दुर्घटना के शिकार व्यवसाई के शव को चतरा लाया जा रहा है. यहां सदर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मृदभाषी युवा व्यवसाई के आकस्मिक निधन की खबर के बाद जिला मुख्यालय समेत गिद्धौर प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई है. रामदेव मूलतः गिद्धौर प्रखंड के ही रहने वाले थे. विपरीत परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण कर खुद को व्यवसाय के क्षेत्र में स्थापित करने को लेकर शहर में उनकी अलग पहचान थी. इधर रामदेव यादव के सड़क दुर्घटना में निधन के बाद सूबे के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास सह उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी व व्यवसाई आनंद तांबी समेत शहर के व्यावसाईयों व बुद्धिजीवियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. कहा है कि उनका इस तरह से दुनिया से जाना समाज के साथ- साथ चतरा जिले के लिए अपूरणीय क्षति है.