चाईबासा/ Ashish Kumar Verma चेंजिंग इंडिया फाउंडेशन चाईबासा द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई गई. पुण्यतिथि के अवसर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. श्रद्धा सुमन अर्पण के पश्चात पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा अंग्रेजों की गुलामी को नहीं स्वीकारा और उनके खिलाफ हमेशा डटकर मुकाबला किया.
अपने समाज संस्कृति को बचाए रखने के लिए काफी आंदोलन खड़ा किया. उनकी प्रारंभिक शिक्षा हमारे लूथरन स्कूल चाईबासा में भी हुई थी. केंद्र सरकार के द्वारा उनके जन्मदिवस को गौरव दिवस के रूप में घोषित किया है. यह हमारे सभी झारखंड वासियों के लिए गौरव की बात है.
इस मौके पर चंद्रमोहन तियु, प्रताप कटिहार राकेश पोद्दार अनंत सयनम, पिंटू प्रसाद, दौलत दास,अजय झा, प्रदुमन महतो, जय गिरी ,पवन शर्मा, अमित नाग, बबलू शर्मा, रोहित दास, आलोक झा, नारायण दोदराजका, मोटू कारवां समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur