सरायकेला: मौसम के मिजाज में सोमवार से आए अचानक बदलाव का असर मंगलवार को देखने को मिला. जहां पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मंगलवार को जिले में दिनभर हुए झमाझम बारिश से एक ओर जहां जनजीवन अस्त व्यस्त रहा वहीं ठंड भी बढ़ गयी है. बारिश के कारण सड़कों व बाजारों में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए. मंगलवार को अधिकतम 23 एवं न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहा. आगे और भी पारा लुढ़केगी. इस बार बारिश के बीच ही मकर का त्योहार भी मनेगा. मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी तक बारिश की संभावना है. मौसम में बदलाव के कारण ठंड के साथ ठिठुरन भी बढ़ गई. बारिश से बचने के लिए लोग घरों, प्रतिष्ठानों में दुबके रहे. सबसे बड़ी समस्या पशुपालकों के सामने पैदा हो गई है. इधर बारिश और कोरोना के चलते त्योहार का उमंग व उत्साह फीका पड़ने की उम्मीद है. बाजारों में लोग खरीदारी को नहीं निकल पा रहे हैं. इस बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. इस बार तीन- तीन बार किसानों की फसल बारिश के कारण बर्बाद हुई है. सरायकेला, खरसावां, राजनगर क्षेत्र में अभी भी किसान खेत से अपना धान घर नहीं ला सके हैं. खलिहान में रखे धान में अंकुरण का खतरा बढ़ रहा है. बार-बार मौसम में हो रहे बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ रही है. तेज बारिश होने की आशंका पर उनकी फसल पर संकट मंडराने लगा है. इस समय किसान रबी फसल लगाने में जुटे हैं, हालांकि गेहूं को पानी की जरूरत है, लेकिन अन्य फसलों को पानी से नुकसान होगा.
Sunday, January 19
Trending
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video