सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत घोड़ानेगी की रहने वाली ललिता महतो की जान को खतरा है. ऐसा हम नहीं, बल्कि ललिता महतो के पति बी. रामाकृष्ण शर्मा की वकील अमृता कुमारी द्वारा मीडिया कर्मियों को दिए चिट्ठी से खुलासा हुआ है.
देखें ललिता महतो द्वारा अपने पति के नाम भेजी गई चिट्ठी
बतौर अमृता उनके मुवक्किल बी. रामा कृष्णा शर्मा जो ललिता महतो के पति हैं, उन्होंने 21/ 07/ 2017 को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर में शादी की थी.
शादी कार्ड
शादी के बाद दोनों पति पत्नी प्रेम पूर्वक रह रहे थे. दोनों को गम्हरिया में साल 2019 को एक पुत्र भी हुआ था. उसके बाद बी. रामाकृष्ण शर्मा की नौकरी सेंट्रल रेलवे में हो गई, और वे पत्नी सहित विजयवाड़ा चले गए.
बच्चे के जन्म से सम्बन्धित प्रमाण पत्र
उन्होंने बताया, कि ललिता महतो शुरू से ही अपने पिता देवेंद्र नाथ महतो, जीजा राजेश महतो और बहन धरनी महतो से प्रताड़ित होने से बचने के लिए साल 2017 में आदित्यपुर और मार्च 2021 में आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा के गणवरम थाने में शिकायत भी दर्ज कराया था.
देखें आदित्यपुर थाने में दर्ज कराए गए एफआईआर की कॉपी
देखें गणवरम थाने में दर्ज कराए गए एफआईआर की कॉपी
बी रामाकृष्णन शर्मा की वकील अमृता कुमारी ने बताया, कि ललिता महतो मई 2021 में अपने 2 वर्षीय पुत्र और 2 महीने के गर्भ के साथ अपने पिता के घर चांडिल लौटी थी जो दुबारा आज तक वापस लौटकर अपने पति के पास नहीं पहुंची उन्होंने बताया कि इस को लेकर उनके मुवक्किल ने 4 सितंबर 2021 को सराय किला कोर्ट में अंडर सेक्शन 9 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
ललिता का परिवार
जिसमें उन्होंने कोर्ट से अपनी पत्नी को वापस दिलाने की फरियाद लगाई है. कोर्ट के निर्देश पर ललिता महतो को नोटिस भेजा जा चुका है. मगर ललिता महतो अब तक कोर्ट में पेश नहीं हुई है, ना ही उनका कोई वकील ही उनका पक्ष रखने कोर्ट पहुंचा है. इधर पिछले दिनों ललिता महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बी. रामा कृष्णा शर्मा द्वारा लगाए गए सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए किसी भी रामाकृष्ण शर्मा नाम के व्यक्ति को जानने से इनकार किया है. साथ ही भी दावा किया है, कि उसका कोई बच्चा नहीं है. उसने खुद को अविवाहित बताया है. उल्टे ललिता महतो ने गम्हरिया में काम के दौरान साल 2016 में रामा कृष्णा शर्मा पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. साथ ही 7 साल से बी रामकृष्ण शर्मा पर परेशान करने का आरोप मढ़ा है. हालांकि रामा कृष्णा शर्मा ने अपनी शादी, बच्चे और गर्भवती होने के सारे प्रमाण कोर्ट में जमा करा दिए हैं.
इन सभी पर आरोप
इस बीच आंध्र प्रदेश पुलिस के हाथ 5 अपराधी लगे हैं. बी रामाकृष्णन शर्मा की वकील ने दावा किया है, कि सभी आरोपी उनके क्लाइंट की हत्या करने की नियत से वहां भेजे गए थे. उन्होंने बताया, कि अलग-अलग थानों में इससे संबंधित एफआईआर भी दर्ज हो चुके हैं. उन्होंने चांडिल पुलिस से मामले में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है.
एडवोकेट अमृता कुमारी ने सरायकेला एसपी से मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं उन्होंने पिछले दिनों ललिता महतो द्वारा किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी सवाल उठाते हुए मीडिया कर्मियों से पूछा है, कि उनके क्लाइंट पर जब ललिता महतो ने दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया था, तो मीडिया कर्मियों ने उनसे इससे संबंधित प्रमाण क्यों नहीं मांगे थे. ललिता महतो ने किसी थाने में एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कराया था. अगर कराया है, तो उसकी प्रति के साथ कोर्ट में जवाब दें. उन्होंने मोबाइल नंबर 93049 33951 से उनके क्लाइंट को धमकी देने का आरोप लगाया है.
अमृता कुमारी (एडवोकेट बी. रामा कृष्णा शर्मा)
उन्होंने कहा, कि गुमनाम नंबर धारक खुद को एंटी करप्शन ब्यूरो का वाइस प्रेसिडेंट और रांची बार एसोसिएशन का मेंबर बताता है, जबकि ललिता महतो द्वारा दिए गए चिट्ठी में उसके द्वारा अश्लील हरकत से संबंधित सवाल जवाब किए जाने का जिक्र किया गया है.
कदमा फ्लैट के खिदरी का शपत्र पत्र
श्रीमती अमृता कुमारी ने बताया इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि दोषी बेनकाब हो सके और एक परिवार का घर उजड़ने से बच सके.