चांडिल/ Jagannath Chatterjee विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर चांडिल पंचायत में मुखिया मनोहर सिंह ने सामुहिक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया. इस अवसर पर मुखिया मनोहर ने उपस्थित सभी लोगों को तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रति जनमानस को जागरूक करने को लेकर महत्वपूर्ण बातें कही.
विज्ञापन
Subscribe our YouTube channel
इस दौरान उन्होंने तम्बाकू का सेवन न करने को लेकर शपथ दिलाई. दिलाए गए शपथ में मुख्य रूप से कहा गया कि “हम अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे. इसके अलावा मैं अपने पर्यावरण को भी तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान देंगे.
विज्ञापन