चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) सरायकेला जिले में सरकारी शराब की दुकानों में चोरी का सिलसिला जारी है. जहां बीती रात चोरों ने चांडिल डैम रोड स्थित सरकारी लाइसेंसी शराब की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान के गल्ले में रखे 1.41 लाख नगदी के अलावे 50 पेटी विभिन्न ब्रांडों के महंगे शराब की चोरी कर ली है. इसकी कीमत लागभग 3.70 लाख आंकी गई है.
सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच करते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि चोरी कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि दुकान में जी सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी थी. वह रात में बिना बताए घर चला गया था. उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है. बता दें कि जिले में शराब की दुकानों में चोरी किया कोई पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व कांड्रा, आदित्यपुर और ईचागढ़ में भी शराब की दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.