चांडिल: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित टाटा क्रिकेट आईपीएल फाइनल मुकाबले में छऊ नृत्य का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों का झारखंड लौटने पर जोरदार स्वागत हुआ. छऊ नृत्य दल अहमदाबाद से मंगलवार सुबह टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचा.
जहां टाटानगर स्टेशन से ईचागढ़ जाने के दौरान जगह- जगह लोगों ने कलाकारों का स्वागत किया. चांडिल के चिलगु में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो व उनके समर्थकों ने कलाकारों का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान फूल माला पहनाकर कलाकारों का स्वागत हुआ. वहीं, हरेलाल महतो ने शॉल ओढ़ाकर छऊ गुरु प्रभात कुमार महतो एवं दल के सभी कलाकारों को सम्मानित किया. इस दौरान हरेलाल महतो ने कहा कि उन्हें भी गर्व महसूस हो रहा है कि वे भी ईचागढ़ के पुत्र हैं. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ के एक सुदूरवर्ती गांव से छऊ नृत्य दल निकलकर आईपीएल जैसे विश्वस्तरीय मंच पर प्रदर्शन किया है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है. आज पूरे विश्व ने ईचागढ़ के कलाकारों की प्रतिभा को देखा और जाना. हरेलाल महतो ने कहा कि राज्य सरकार एवं भारत सरकार को झारखंड के कलाकारों के संरक्षण की दिशा में पहल करनी चाहिए, ताकि हमारी कला, संस्कृति और सभ्यता संरक्षित रहे.
दस सदस्यीय छऊ दल के उस्ताद प्रभात कुमार महतो ने कहा कि पश्चिम बंगाल के तर्ज पर झारखंड के सभी कलाकारों को प्रोत्साहन राशि दिया जाना चाहिए. वहीं, हर विभाग की तरह कला संस्कृति विभाग में भी जिला व प्रखंड स्तर पर पदाधिकारी बहाल किया जाना चाहिए. इससे कलाकारों की समस्याओं एवं मूलभूत आवश्यकताओं की सही जानकारी सरकार को मिलेगी.
ईचागढ़ के चोगा गांव के सभी कलाकार नटराज कला केंद्र में अभ्यास करते हैं और सालभर विभिन्न कार्यक्रमों में छऊ नृत्य का प्रदर्शन करते हैं. नटराज कला केंद्र का संचालन छऊ उस्ताद प्रभात कुमार महतो ही कर रहे हैं.