सरायकेला/ Sumangal Kundu (Kebu) : सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के रामनगर में शनिवार को 75 करोड़ कि लागत से निर्माण होने वाले पानी टंकी के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि नीमडीह एवं आसन्न ग्रामो में ग्रामीण जलापूर्ति योजना से पानी टंकी का निर्माण 75 करोड़ 66 लाख 21 हाजार 6 सौ 58 रुपये कि लागत से होगा. उन्होंने कहा इस पानी टंकी से पुरे प्रखंड के 13 पंचायतो के सभी घरो पर नल के द्वारा शुद्ध पेयजल का आपूर्ति होगी. विधायक ने राज्य के मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा इस योजना से पुरे नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के जनता लाभान्वित होंगे और हर घर में शुद्ध पेयजल मिलेंगे.
विधायक ने टांकी निर्माण करने वाले संवेदक को टंकी का निर्माण कार्य ससमय व गुणवत्ता पूर्ण करने का निर्देश दिए. इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, ग्राम प्रधान विभूतिभूषण महतो, प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष हरेकृष्ण सरदार, जिला सह सचिव धरमू गोप, प्रखंड सचिव सचिन गोप, मायाराम माझी, शंकर महतो, अरविंद महतो, बनमाली कुमार, शरत मंडल, अशोक महतो, पटल महतो, दीपक सिंह, टिंकूराम महतो, अनिल हांसदा आदि काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित थे.