चांडिल: सिल्ली सोनाहातु पूर्वी क्षेत्र से त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन -2022 में नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य युवा नेता प्रहलाद लोहरा का रविवार को चांडिल स्थित सिदो- कान्हू चौक पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया, जिसका नेतृत्व सरायकेला- खरसावां के पूर्व झाछामो जिलाध्यक्ष सह छात्र नेता सुदामा हेम्ब्रम ने किया.
इस अवसर पर जिप सदस्य प्रहलाद लोहरा ने कहा कि युवाओं को अपने आने वाले पीढ़ियों को सशक्त बनाने के लिए युवाओं को एक होकर नेतृत्व करना होगा. आने वाला समय हम सबो का होगा.
मौके पर रूदिया पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ज्योतिलाल माहली, सिंहभूम महाविद्यालय चांडिल के पुर्व छात्र नेता दीनबंधु महतो, छात्र नेता सुमित टुडू, शंकर हांसदा, अजय टुडू, संजय हांसदा, राजेश बेसरा, नारायण किस्कू, विश्वकर्मा लायेक आदि उपस्थित थे.