चांडिल (Manoj Swarnkar) चांडिल प्रखंड के बानसा बेगुनाडीह में रविवार को वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 73 वां वन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सविता महतो शामिल हुई. इस दौरान विधायक सविता महतो ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा लगाना अतिआवश्यक बताया, पेड़ पौधा से ही हमें शुद्ध वातावरण मिलता है.
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों को हर वर्ष वृक्षारोपण करना चाहिए, ताकि हमारी आने वाले पीढ़ी को शुद्ध वातावरण मिलता रहें. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चो को वन एवं पर्यावरण संरक्षण संबधित किताबे दी गई. वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान धुनाबुरु पंचायत में कुल 25 हजार पौधे एवं पूरे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में लगभग 60 हजार पौधे लगाये जाएंगे. इस मौके पर डीएफओ आदित्य नरायण, सहायक वन संरक्षक पदाधिकारी प्रमोद कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि प्रकाश रंजन, प्रकाश चंद्रा,सीओ प्रणव अंबष्ठ, मुखिया मंगला देवी, उप मुखिया मुकेश चंद्र महतो, कृष्ण महतो, काबलू महतो, वनरक्षी रमण ठाकुर, सनातन रवानी, मुकेश कुमार महतो, लखीचरण आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.