चांडिल/ Manoj Swarnkar चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में स्पंज आयरन कंपनियों के प्रदूषण एवं चांडिल बाजार व चौका- पातकुम सड़क मार्ग पर सड़क जाम की स्थिति को देखते हुए गुरुवार को समाजसेवी खगेन महतो ने एसडीएम रंजीत लोहरा को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया है कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के स्पंज आयरन कंपनियों से निकलने वाले प्रदूषण से क्षेत्र के लोग प्रभावित है.
साथ ही जीव जंतु व प्रकृति में दिन प्रतिदिन प्रदूषण की समस्याएं बढ़ती जा रही है. भौगोलिक क्षेत्र के मिट्टी, जलाशय, पेड़- पौधे एवं जीव जंतु में विभिन्न प्रकार की बीमारी फैल रही है. रसोईघर में कंपनी का काला और जहरीले धुएं आ रहे है.
उन्होंने एसडीएम से मांग किया कि वर्तमान में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न कॉलेज, विद्यालयों में झारखंड अधविद्द परिषद द्वारा मैट्रिक, इंटरमीडिएट का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. चांडिल बाजार व चौका के पातकुम- सड़क मार्ग पर जाम की स्थिति बने रहने के कारण परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में विलंब हो सकता है. सड़क जाम नहीं रहे इसके लिए पुलिस व ट्रैफिक व्यवस्था करने की मांग किया. समाजसेवी खगेन महतो ने कहा कि 15 दिनों के अंदर कंपनी प्रबंधनों को अनुमंडल कार्यालय बुलाया जाए, तथा प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए निर्देश दिया जाए. इसके बाद भी कपनियों द्वारा प्रदूषण फैलाये जाते है तो अनुमंडल कार्यालय के समक्ष क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे.