चांडिल/ Sumangal Kundu ( kebu ) : कोल्हान के चांडिल में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के भवन निर्माण के लिए गुरुवार को भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया. चांडिल मठिया रोड़ स्थित बासुदेव बागान में विवेकानंद केंद्र का आलीशान बहुद्देशीय भवन बनेगा. चांडिल शाखा का मठिया रोड़ स्थित बासुदेव बागान में 1.37 एकड़ जमीन है. इसमें पहले चरण में करीब पांच हजार वर्गफीट में भवन का निर्माण का प्रस्ताव है. आधुनिक सुविधाओं से युक्त बहुद्देशीय भवन में बैठक, योग आदि के लिए हॉल व प्रवास के लिए कई कमरे होंगे.
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के कोषाध्यक्ष प्रवीण दावलकर जी शामिल हुए. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के कोषाध्यक्ष प्रवीण दावलकर ने कहा कि विवेकानंद केंद्र आध्यात्म प्रेरित संगठन है. केंद्र का प्रत्यक्ष कार्य पूर्वोत्तर भारत के साथ पूरे देश में चल रहा है. देश के कुछ प्रमुख स्थानों में केंद्र का शाखा खोला गया था. संयुक्त बिहार के गया और चांडिल नगर में प्रारंभिक समय में केंद्र का शाखा खोला गया था.
मौके पर पटना केंद्र से जीवनव्रती धर्मदास, रांची के जीवनव्रती चिराग परमार, सुधीर अम्बष्ठ, पश्चिम बंगाल प्रांत प्रमुख प्रदीप जायसवाल, बिहार-झारखंड प्रांत संचालक सत्येंद्र शर्मा, मलय, चांडिल से अनाथ मिश्रा, विवेकानंद दां, गुलशन जी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.